Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - अंधेरे के बाद

अंधेरे के बाद


अंधेरा, नाम से ही डराता है,
कितना भी बहादुर क्यों ना हो,
एक बार तो, 
इससे घबरा जाता है,
ये अंधेरा, है ही ऐसा,
सब कुछ थाम देता है,
अंधेरे से डर कर,
बस रुक मत जाना
क्योंकि, इसी के बाद ही,
नया सवेरा आता है।।

प्रियंका वर्मा 
18/3/23

   22
6 Comments

Vishal Ramawat

11-Apr-2023 11:01 PM

nice

Reply

शानदार

Reply